Breaking Ticker

स्वयंसेवी संस्था डोनेट अ स्माइल द्वारा एक नई पहल

शिवपुरी। होली के मौके पर  स्वयंसेवी संस्था डोनेट अ स्माइल द्वारा एक नई पहल की। इस होली पर संस्था ने स्माइल को डोनेट करने के लिए उन लोगो पर ध्यान दिया जो की अपनी ड्यूटी करने के कारण कभी होली का त्यौहार नही बना पाते। संस्था के लोगो का कहना है की त्यौहार को अकसर हम सभी लोग मिलकर बनाते है पर कुछ लोग इससे वंचित रहते है क्योंकि वो अपनी ड्यूटी निभा रहे होते है इसी कारण इस वर्ष हमने ये मुहीम चालू की जिसमे इन सभी लोगो को एक खुशी की लहर प्रदान की जा सके। इस कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस थानों, चौकियों और पुलिस कंट्रोल रूम तक हुई बाद मेंं हॉस्पिटल और वृद्धाश्रम तक हुई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी कर्मचारियों को गुलाल का टीका लगाकर और मिठाई बांटकर उनके इस जज़्बे को सलामी देना था । सभी इससे बहुत खुश हुए और आगे भी ऐसे ही कई कार्यक्रम करने के लिए संस्था को प्रेरित किया ।
जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि गु्रप डोनेट आ स्माइल विगत कई वर्षों से शिवपुरी वाशियों के चेहरों पर मुस्कान ला रहा है। इसके तहत इस बार भी डोनेट आ स्माइल ने कुछ नया करना का सोचा और उसने इस होली दिवस को उन लोगों के साथ बनाने का सोचा।जो हर बार प्रत्येक त्योहार पर हमारे लिए काम करते है वो अपनो से दूर ओर हमारी खुशियों के लिये अपनी खुशियों को भूल जाते है।कभी हमने सोचा उन लोगों के बारे में जो हमारे लिए इतना कुछ करते है और इसके बदले हम उन्हें क्या दे पाते है इसके तहत हमारे ग्रुप ने उनकी खुशियों के बारे में सोचा। और इस बार की होली उन लोगों के साथ बनाई। इसमे कार्यक्रम के अन्तरक्त हमने पुलिस ऑफीसर,डॉक्टर्स,नर्स,ओल्ड ऐज ओर ओर उन सब के साथ बनाया वो इस दिन भी हमारे लिए अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसके अंतर्गत उन्हें स्वीट्स ओर चॉकलेट्स देकर उनका मुँह मिठा कराया। और जब उनका पता चला कि हमारा ग्रुप ऐसा कुछ काम कर रहा है तो उन्होंने हमें मोटिवेट किया और आगे भी हमारा सहयोग करने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------