जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि गु्रप डोनेट आ स्माइल विगत कई वर्षों से शिवपुरी वाशियों के चेहरों पर मुस्कान ला रहा है। इसके तहत इस बार भी डोनेट आ स्माइल ने कुछ नया करना का सोचा और उसने इस होली दिवस को उन लोगों के साथ बनाने का सोचा।जो हर बार प्रत्येक त्योहार पर हमारे लिए काम करते है वो अपनो से दूर ओर हमारी खुशियों के लिये अपनी खुशियों को भूल जाते है।कभी हमने सोचा उन लोगों के बारे में जो हमारे लिए इतना कुछ करते है और इसके बदले हम उन्हें क्या दे पाते है इसके तहत हमारे ग्रुप ने उनकी खुशियों के बारे में सोचा। और इस बार की होली उन लोगों के साथ बनाई। इसमे कार्यक्रम के अन्तरक्त हमने पुलिस ऑफीसर,डॉक्टर्स,नर्स,ओल्ड ऐज ओर ओर उन सब के साथ बनाया वो इस दिन भी हमारे लिए अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसके अंतर्गत उन्हें स्वीट्स ओर चॉकलेट्स देकर उनका मुँह मिठा कराया। और जब उनका पता चला कि हमारा ग्रुप ऐसा कुछ काम कर रहा है तो उन्होंने हमें मोटिवेट किया और आगे भी हमारा सहयोग करने की बात कही।
स्वयंसेवी संस्था डोनेट अ स्माइल द्वारा एक नई पहल
0
8:19 pm
जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि गु्रप डोनेट आ स्माइल विगत कई वर्षों से शिवपुरी वाशियों के चेहरों पर मुस्कान ला रहा है। इसके तहत इस बार भी डोनेट आ स्माइल ने कुछ नया करना का सोचा और उसने इस होली दिवस को उन लोगों के साथ बनाने का सोचा।जो हर बार प्रत्येक त्योहार पर हमारे लिए काम करते है वो अपनो से दूर ओर हमारी खुशियों के लिये अपनी खुशियों को भूल जाते है।कभी हमने सोचा उन लोगों के बारे में जो हमारे लिए इतना कुछ करते है और इसके बदले हम उन्हें क्या दे पाते है इसके तहत हमारे ग्रुप ने उनकी खुशियों के बारे में सोचा। और इस बार की होली उन लोगों के साथ बनाई। इसमे कार्यक्रम के अन्तरक्त हमने पुलिस ऑफीसर,डॉक्टर्स,नर्स,ओल्ड ऐज ओर ओर उन सब के साथ बनाया वो इस दिन भी हमारे लिए अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसके अंतर्गत उन्हें स्वीट्स ओर चॉकलेट्स देकर उनका मुँह मिठा कराया। और जब उनका पता चला कि हमारा ग्रुप ऐसा कुछ काम कर रहा है तो उन्होंने हमें मोटिवेट किया और आगे भी हमारा सहयोग करने की बात कही।
Tags