पिछोर। जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति शिवपुरी के तत्वावधान में लवकुश शिक्षा प्रसार समिति के सहयोग से लायन्स नेत्र चिकित्सालय गुना द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद जाँच एवं भर्ती शिविर 25 फरवरी को न्यू मॉर्डन प्राथ.मा. विद्यालय नरसिंह मंदिर पोस्ट ऑफिस के पास पिछोर में किया जा रहा है। शिविर प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगा। शिविर में आंखों से संबंधित सभी प्रकार का परीक्षण लायंस नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सर्वेश जैन द्वारा किया जावेगा। ऑपरेशन लायंस नेत्र चिकित्सालय कमला पेट्रोल पंप के पीछे एबी रोड गुना में किए जाएंगे। इस दौरान भर्ती मरीजों को भोजन, बिस्तर, दवाईयां, लैंस, काला चश्मे आदि की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। खासबात यह है कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भर्ती होने वाले मरीजों को आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र की फोटो कॉपी एवं मोबाइल नंबर सहित एक जोड़ी पहनने वाले कपड़े लाना अनिवार्य है। आयोजकों ने समस्त नेत्र रोगियों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में अपनी आंखों की जाँच कराकर शिविर का लाभ उठाऐं।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077







