गर्ल्स कॉलेज में आरटीओ मधु सिंह ने दिए छात्राओं को यातायात के टिप्स
शिवपुरी । शिवपुरी के लाल कॉलेज के नाम से प्रसिद्ध कन्या महाविद्यालय में जिला परिवहन अधिकारी मधु सिंह द्वारा वहां पर उपस्थित छात्राओं को निशुल्क पिंक लाइसेंस बनवाने की सलाह के अलावा यातायात संबंधित कुछ खास टिप्स भी बताएं कि वाहन चलाते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय सर्वप्रथम ध्यान देने वाली चीज है हेलमेट, बिना हेलमेट के कभी भी बाइक या स्कूटर नहीं चलाना चाहिए क्योंकि हेलमेट आपके स्वयं की सुरक्षा के लिए होता है उन्होंने बताया कि सड़क पार करते समय भी हमेशा दाएं बाएं दाएं देखते हुए क्रॉस करना चाहिए। जिससे दुर्घटना से बचा जा सकता है ऐसी ही और भी कई बातें उनके द्वारा वहां पर उपस्थित छात्राओं को बताई गई आपको बता दें कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या महाविद्यालय में निशुल्क पिंक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु शिविर लगाया गया था जिसमें आरटीओ मधु सिंह द्वारा छात्राओं को टिप्स भी दिए गए इस दौरान वहां पर जिला परिवहन अधिकारी मधु सिंह के अलावा एलएस बरेलिया, तरुण सागर, संजीव श्रीवास्तव समेत कॉलेज का अन्य स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थी।







