शिवपुरी। जिला जेल शिवपुरी में बंद कैदियों से मुलाकात करने वालों का डाटा अब कम्प्यूटराइज्ड होने जा रहा है। जेल में जल्द ही ई-प्रजेंस प्रणाली लागू की जा रही है। इसलिए कम्प्यूटर व अन्य उपकरण आ चुके हैं। पुरानी जेल को खाली करने की वजह से ई-प्रजेंस लागू नहीं की जा सकी है। अगले महीने तक नई जेल में सारे कैदियों को शिफ्ट कर दिया जाएगा। यह सिस्टम नई जेल में चालू हो जाएगा। वर्तमान में 55 कैदी नई जेल में पहले ही शिफ्ट कर दिए गए हैं। जबकि 241 कैदी पुरानी जेल में ही रखे गए हैं। जल्द ही शेष कैदियों को भी नई जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। जेलर दिलीप सिंह ने बताया कि जिला जेल शिवपुरी में ई-प्रजेंस के लिए एक कम्प्यूटर सेट, फिंगर प्रिंट मशीन और कैमरा आ चुका है। नई जेल में सिस्टम लगाकर चालू किया जाएगा। तैयारी पूरी है, सिर्फ कैदियों की शिफ्टिंग बाकी है। हालांकि अभी नई जेल का काम अभी पूरी तरह खत्म नहीं हो सका है। अंदर के बैरक तैयार हो जाने पर कुछ कैदियों को रख दिया है।
ऐसे काम करेगा सिस्टम
जेल में सजायाफ्ता कैदी से परिजन व परिचित सात दिन में एक बार ही मिल पाएगा। इसके लिए मशीन से फोटो खींचकर फिंगर प्रिंट लिए जाएंगे। जेल विभाग के नए सॉफ्टवेयर में डाटा ऑनलाइन दर्ज हो जाएगा। इसी के साथ पर्ची निकलेगी जो मिलने वाले व्यक्ति को दी जाएगी। यदि सात दिन के भीतर दूसरी बार मिलने की कोशिश की तो तुरंत साफ्टवेयर से पता चल जाएगा। वहीं विचाराधीन कैदी से सप्ताह में दो बार मुलाकात का प्रावधान है।
आधा स्टाफ नई और आधा पुरानी जेल में
शिवपुरी जेल में 296 कैदी हैं जिसमें से 16 महिलाएं हैं। 55 कैदी नई जेल में रखे जाने की वजह से आधा स्टाफ तैनात कर दिया है। जबकि शेष 241 कैदी पुरानी जेल में है इसलिए आधा स्टाफ यहां रखा गया है। दीपावली त्यौहार के दरम्यानी नई जेल में कैदियों को शिफ्ट किया गया था।
ऐसे काम करेगा सिस्टम
जेल में सजायाफ्ता कैदी से परिजन व परिचित सात दिन में एक बार ही मिल पाएगा। इसके लिए मशीन से फोटो खींचकर फिंगर प्रिंट लिए जाएंगे। जेल विभाग के नए सॉफ्टवेयर में डाटा ऑनलाइन दर्ज हो जाएगा। इसी के साथ पर्ची निकलेगी जो मिलने वाले व्यक्ति को दी जाएगी। यदि सात दिन के भीतर दूसरी बार मिलने की कोशिश की तो तुरंत साफ्टवेयर से पता चल जाएगा। वहीं विचाराधीन कैदी से सप्ताह में दो बार मुलाकात का प्रावधान है।
आधा स्टाफ नई और आधा पुरानी जेल में
शिवपुरी जेल में 296 कैदी हैं जिसमें से 16 महिलाएं हैं। 55 कैदी नई जेल में रखे जाने की वजह से आधा स्टाफ तैनात कर दिया है। जबकि शेष 241 कैदी पुरानी जेल में है इसलिए आधा स्टाफ यहां रखा गया है। दीपावली त्यौहार के दरम्यानी नई जेल में कैदियों को शिफ्ट किया गया था।







