शिवपुरी। पूर्व मंत्री और शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने कल झींगुरा स्थित आईपीएस स्कूल में पहुंचकर संचालक ओमप्रकाश कुशवाह के ताऊ स्व. रामजीलाल कुशवाह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर यशोधरा राजे ने संचालक कुशवाह और उनके सुपुत्र जसवंत कुशवाह को ढांढस बंधाते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में वह उनके साथ हैं। यशोधरा राजे ने ओमप्रकाश कुशवाह से उनके ताऊ केे बारे में जानकारी ली और कहा कि घर में वयोवृद्ध होने से हमें अपने संरक्षण का आभास होता है और उनके जाने के बाद उनकी कमी महसूस होती है। इस अवसर पर यशोधरा राजे सिंधिया के साथ पूर्व विधायक माखनलाल राठौर और प्रहलाद भारती भी उपस्थित रहे।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077






