केदार सिंह गोलिया
शिवपुरी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर शिवपुरी अनुग्रह पी एवं जिला परिवहन अधिकारी शिवपुरी श्रीमती मधु सिंह के निर्देशन में विगत 24 जनवरी से खरई बैरियर प्रभारी आरपी रावत द्वारा लगातार वाहनों पर लगी नेम प्लेट्स प्लेट्स एवं हूटर हटवाए जा रहे है। इसी क्रम में कल खरई प्रभारी द्वारा गुना नाके पर वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान कांग्रेस नेत्री ऊषा भार्गव के स्कार्पियो वाहन पर लगी नेम प्लेट्स हटवाकर 500 रुपए की चालानी कार्रवाई की। इसके अलावा अंकुर शिवपुरी की गाड़ी पर भाजपा पार्षद लिखी प्लेट हटवाकर 500 रुपए का चालान काटा। इसके अलावा अन्य वाहनों से हूटर एवं नेम प्लेट्स हटवाई गई। खरई बैरियर प्रभारी आरपी रावत ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के पालन में यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। कार्रवाई के बाद श्री रावत सहित उनकी टीम उपस्थित थी।








