Breaking Ticker

पत्रकार पर हमले को लेकर सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध, कार्यवाही की मांग

शिवपुरी-जिले के करैरा क्षेत्र में पत्रकार संजय गुप्ता पर हुए हमले को लेकर जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक को मामले में उचित कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पत्रकारों ने करैरा के पत्रकार संजय गुप्ता पर हुए हमले के प्रति विरोध जताया और इसे कलम को दबाने का कुत्सित प्रयास करने का कार्य बताया। ज्ञापन में पत्रकारों ने बताया कि बीती 16 दिसम्बर की रात्रि लगभग 9 बजे जब पत्रकार संजय गुप्ता अपने घर जा रहे थे तभी एक्सचेंज आफिस के निकट सामने वाली रोड़ पर दो अज्ञात युवकों ने रात्रि के समय संजय पर पत्थर फेंककर हमला बोला जिसमें पत्रकार को तो कोई चोट नहीं बल्कि उनका वाहन जरूर क्षतिग्रस्त हो गया। पत्रकार संजय गुप्ता ने अपने ऊपर हुए इस मामले की सूचना को लेकर तत्काल पुलिस थाना करैरा में शिकायती आवेदन दिया और मामले में उचित कार्यवाही को लेकर करैरा के पत्रकारसाथियों ने एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। एसपी को ज्ञापन सौंपने वालों में करैरा से आए वरिष्ठ पत्रकार बृजेश पाठक, राजवर्धन अशोक दुबे, महेश कनकने, संजीव साहू, धर्मेन्द्र सेंगर, हरिशरण चौरसिया, रामजी दुबे, सोनू सेन, सचिन झा, आनन्द शर्मा, गिरवर लोधी सहित परवेज खान, सेमुअलदास, मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राजू यादव (ग्वाल), महासचिव रशीद खान (गुड्डू), योगेन्द्र जैन, के.के.दुबे, बंटी धाकड़, दीपक अग्रवाल, मणिकांत शर्मा, रामसनेही शर्मा आदि सहित अन्य पत्रकार साथी शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------