शिवपुरी। शिवपुरी शहर में अवैध कॉलोनियों में धड़ल्ले से प्लॉट काटे जा रहे हैं। भूमाफिया द्वारा किए जा रहे इस खेल में राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल है जिसमें कई डिप्टी कलेक्टर और पटवारियों की मिलीभगत है। शिवपुरी में यह खेल सर्किट हाउस रोड संतोषी माता मंदिर के पास, रेलवे स्टेशन रोड, पीएस होटल के सामने, सोन चिरैया होटल के पास, कलेक्टर कोठी के नजदीक और बाईपास रोड पर चल रहा है। जिसमें यहां पर खुलेआम अवैध प्लॉटिंग चल रही है।शिवपुरी में अवैध कॉलोनी काटने के अलावा नियम विरुद्ध तरीके से डुप्लेक्स बनाने का काम भी धड़ल्ले से चल रहा है। इनकी भी कोई मंजूरी नहीं है और यह मकान और डुप्लेक्स अवैध रूप से बनाकर बेचे जा रहे हैं। इस पूरे खेल में भू-माफियाओं का साथ शिवपुरी का राजस्व विभाग भी दे रहा है। इसमें एसडीएम कार्यालय की भी संदिग्ध भूमिका है क्योंकि कोई भी पटवारी अपने राजस्व हल्के में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखते हैं लेकिन शिवपुरी शहर में तीन पटवारी इस पूरे खेल में साइलेंट पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं और खुद प्लॉट कटवा रहे हैं। इसके बाद भी कलेक्टर सहित दूसरे अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कुछ दिन पहले नाम के लिए एसडीएम कार्यालय से भू- माफियाओं को नोटिस देने की कार्रवाई की गई। लेकिन नोटिस के बाद क्या हुआ और इनके खिलाफ आगे क्या कार्रवाई की गई इसका खुलासा प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है इसलिए पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं।
कॉलोनी काटने का कोई लाइसेंस नहीं नहीं, और न ही टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से कॉलोनी पास
शिवपुरी में ग्वालियर वायपास रोड, सर्किट हाउस रोड, रेलवे स्टेशन रोड, पीएस होटल के पास, संतोषी माता मंदिर, केटीएम कॉलेज के पास अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं। कॉलोनी काटने वाले भूमाफियाओं के पास किसी भी तरह का कॉलोनाइजर का लायसेंस नहीं है, न ही टाउन कंट्री प्लानिंग से इनको पास किया गया है। खुलेआम सरकार को टैक्स का चूना लगाया जा रहा है। भूमाफिया अवैध कॉलोनियां काटकर लोगों को भ्रमित करके प्लाट बेच रहे हैं जिससे आने वाले समय में लोगों को भी परेशानी होगी।
पटवारियों की मिलीभगत से फल फूल रहा धंधा
इस पूरे खेल में शिवपुरी शहर में बरसों से पदस्थ कुछ पटवारियों की संलिप्तता सामने आ रही है। बताया जाता है कि तीन पटवारी तो खुलेआम भू-माफियाओं के साथ अवैध कॉलोनी कटवा कर प्लॉट बेचने का धंधा कर रहे हैं। सरकार से तनख्वाह लेने के साथ-साथ अवैध कॉलोनी काटकर अपनी जेब भरने वाले इन पटवारियों की कई बार शिकायत भी कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से हो चुकी है। इसके बाद भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है और यह पटवारी साइलेंट पार्टनरशिप में अवैध कॉलोनी काटने के धंधे में संलिप्त हैं।
एसडीएम का क्या कहना है
विधानसभा चुनाव से पहले ही मैंने शिवपुरी में चार्ज संभाला था।मैं आज ही इस मामले को दिखवाता हूं कि शिवपुरी शहर में कहां-कहां पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही हैं। इन सभी कॉलोनीनाइजरो को नोटिस देने की कार्रवाई कर प्रभावी कारवाई आने वाले दिनों में की जाएगी।
प्रदीप तोमर, एसडीएम शिवपुरी








