Breaking Ticker

दो बाइकों की भिड़ंत- अब दूसरे की भी हुई मौत

शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एनपुरा गांव के नजदीक पोहरी-मोहना रोड पर दो मोटरसाइकिल चालक आमने-सामने से टकरा गए। हादसा इतना जबर्दस्त हुआ कि एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे की जिला अस्पताल शिवपुरी लाते समय रास्ते में मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक संजय यादव निवासी ठगोसा अपने साथी चउआ यादव, ऊदल प्रजापति के साथ मामा के यहां पहाड़ी जा रहा था, जबकि पल्सर बाइक से धीरू गुप्ता पुत्र मुरारीलाल गुप्ता उम्र 30 वर्ष, गिर्राज गोस्वामी पुत्र रामलखन गोस्वामी उम्र 24 वर्ष सहित एक अन्य भटनावर से बैराड़ की ओर आ रहे थे तभी एनपुरा गांव के पास में दोनों की बाइकों में आमने-सामने की भिडंत हो गई जिसमें उदल प्रजापति की मौत हो गई जबकि धीरू गुप्ता और गिर्राज गोस्वामी सहित अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीधे जिला अस्पताल लेकर आए, इस दौरान गिर्राज गोस्वामी की रास्ते में मौत हो गई जबकि धीरू गुप्ता को शिवपुरी जिला अस्पताल से गंभीर हालत के चलते ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------