Breaking Ticker

अजवायन से भरा ट्रक पलटने से सरपंच सहित पांच किसानों की मौत, 8 घायल

शिवपुरी-श्योपुर हाईवे पर ग्राम रिच्छाई  के निकट बीती रात हुई थी हृदयविदारक  दुर्घटना
शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी श्योपुर हाईवे पर स्थित ग्राम रिच्छाई के पास बीती रात्रि अजवायन लेकर चकराना से नीमच जा रहा एक ट्रक मडखेडा मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सवार ग्राम पंचायत चकराने के सरपंच कल्याण जाटव सहित पांच किसानों की मौत हो गई। जबकि 8 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त सभी लोग गांव से अपनी-अपनी अजवायन बेचने के लिए ट्रक को भाड़े पर लेकर नीमच जा रहे थे। दुर्घटना में घायल किसानों का इलाज शिवपुरी अस्पताल में जारी है। घटना के बाद ट्रक चालक और ट्रक का स्टाफ मौके से फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। बताया जाता है कि ट्रक के क्लीनर को भी चोटें आई हैं। लेकिन वह मौके पर पुलिस को नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी लगने पर पोहरी विधायक सुरेश राठखेडा मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। 
जानकरी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 4226 को ग्राम चकराना के सरपंच कल्याण जाटव ने गांव के अन्य किसान सतीश प्रजापति, कैलाश आदिवासी, अरूण प्रीतम प्रजापति, दयाली धाकड, द्वारिका धाकड, केशव धाकड़, बबलू कडेरा, विनोद धाकड़, सुगर सिंह धाकड़, लखन जाटव और कैलाश धाकड़ के साथ मिलकर भाडे पर लिया था। जिसमें सभी किसानों ने अपनी अजवायन भरी और उसे बेचने के लिए रात्रि में नीमच जाने के लिए रवाना हुए। रात्रि करीब साढे 11 बजे ट्रक ग्राम रिच्छाई के पास मडखेडा मोड पर पहुंचा तभी ट्रक चालक का संतुलन ट्रक से बिगड गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में सतीश पुत्र शोभा प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सरपंच कल्याण पुत्र चरण जाटव, कैलाश पुत्र कृष्णा आदिवासी आदिवासी, अरूण पुत्र अतर सिंह रजक और प्रीतम पुत्र खर्चर प्रजापति की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दयाली पुत्र खेमा धाकड़, द्वारिका पुत्र मिश्रीलाल धाकड़, केशव पुत्र नारायण धाकड, बबलू पुत्र घनश्याम, विनोद पुत्र रामजीलाल धाकड़, सुगर सिंह पुत्र दयाली धाकड़, लखन पुत्र हक्के जाटव व कैलाश पुत्र गोविंदी धाकड़ का इलाज शिवपुरी अस्पताल में जारी है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------