शिवपुरी। जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम गोहरा में एक आदिवासी महिला के साथ दो आरोपियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वहीं तीसरे आरोपी ने उक्त घटना में दोनों आरोपियों का सहयोग किया। बाद में तीनों आरोपी पीड़िता को धमकी देकर वहां से भाग गए। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों सहित सहयोगी के खिलाफ भादवि की धारा 376 डी, 506 सहित 3(2)(व्ही), 3(2)(व्हीए) एससीएसटी एक्ट के तहत कायमी कर ली है।
ग्राम मोहरा की रहने वाली 20 वर्षीय महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बीते 12 जनवरी को रात के 2 बजे जब वह घर पर अकेली थी उसी समय अमित पुत्र महेश आदिवासी निवासी गोहरा, रामस्वरूप पुत्र रमेश आदिवासी निवासी ग्राम इकलौद तहसील विजयपुर, गफ्फार पुत्र दीना निवासी ग्राम इकलौद तहसील विजयपुर जिला श्योपुर उसके घर में घुस आए जहां आरोपी रामस्वरूप और गफ्फार ने सामूहिक बलात्कार किया। आरोपियों की इस करतूत में उनके साथी अमित आदिवासी ने सहयोग किया और उसे धमकी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को भी बताया तो वह उसे और उसे उसके पति को जान से खत्म कर देंगे।
ग्राम मोहरा की रहने वाली 20 वर्षीय महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बीते 12 जनवरी को रात के 2 बजे जब वह घर पर अकेली थी उसी समय अमित पुत्र महेश आदिवासी निवासी गोहरा, रामस्वरूप पुत्र रमेश आदिवासी निवासी ग्राम इकलौद तहसील विजयपुर, गफ्फार पुत्र दीना निवासी ग्राम इकलौद तहसील विजयपुर जिला श्योपुर उसके घर में घुस आए जहां आरोपी रामस्वरूप और गफ्फार ने सामूहिक बलात्कार किया। आरोपियों की इस करतूत में उनके साथी अमित आदिवासी ने सहयोग किया और उसे धमकी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को भी बताया तो वह उसे और उसे उसके पति को जान से खत्म कर देंगे।






