Breaking Ticker

सोशल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बने विजय चौकसे

शिवपुरी-सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रकारिता में रूचि रखने बालों को उचित मंच देने और उनको संगठित करने के लिये बनाया गया सरकार द्वारा रजि. संगठन सोशल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ पत्रकार बिजय चौकसे को मध्य प्रदेश के सभी पत्रकार साथियों, मित्रों, नेतागण, व्यापारी, समाजसेवियो आदि ने बधाई दी। श्री चौकसे ने बताया कि इस संगठन में  भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी सहित मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों के पत्रकार शामिल है तथा फेसबुक, वॉटएसअप, यू ट्यूब, न्यूज बेबसाइट/पोर्टल आदि के माध्यम से जानकारियां और खबरें पोस्ट करने में रूचि रखने बाले सभी लोग सोशल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य बनकर अपना कार्ड बनबा सकते हैं और प्रदेश, संभाग, जिला, तहसील, पंचायत स्तर पर इसकी इकाईयां गठित कर पदाधिकारी नियुक्त करने की कार्यवाही की जा रही है और 9 दिसम्बर को भोपाल में इस सन्दर्भ में एक मीटिंग रखी गई है और इसका सदस्यता अभियान लगातार चल रहा है। सदस्यता फॉर्म इन नम्बरों पर 7974924107,9893233136  कॉल करके प्राप्त कर सकते है और जल्द ही सदस्यता फ ॉर्म एसोसिएशन की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है एवं ईमेल भी कर सकते हैं। 

सोशल मीडिया एसोसिएशन की बैठक कल 
सोशल मीडिया एसोसिएशन के रजिस्टे्रशन पश्चात प्रथम बैठक  4 दिसम्बर को दोप.01 बजे स्थानीय शिवपुरी लॉज में रखी गई है। एसोसिएशन के अशोक जैन ने बताया कि इस बैठक में नवीन प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत एवं एसोसिएशन के अन्य बिन्दुओं को लेकर चर्चा की जाएगी साथ ही जितनी भी सोशल बेबसाईट, पोर्टल संचालित हो रहे है उन सभी को संगठन की सदस्यता दिलाई जाएगी। सभी सोशल मीडिया एसोसिएशन के सदस्यों से इस बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होने की अपील की गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit