Breaking Ticker

मौसम का बदला मिजाज, हल्की बूंदीबांदी ने बढ़ाई ठंडक

शिवपुरी। सर्दियों के मौसम का असर आज पहली बार शहर में देखने को मिला। जहां सुबह से ही मौसम बदला हुआ नजर आया। कुछ देर के लिए जरूर धूप निकली लेकिन उसक बाद मौसम काफी ठंडा हो गया। इस दौरान हल्की बूंदीबांदी ने और ठंडक कर दी। जिस कारण ठंक का प्रकोप शुरू हो गया। जगह-जगह आलाव जलते रहे। वहीं लोग गर्म कपड़े पहनकर बाजार में निकले। आज से पूर्व सुबह और शाम को ही ठंडक रहती थी। लेकिन दोपहर में सूरज की तपन लोगों का पसीना निकाल देती थी। लेकिन आज दोपहर तक मौसम ठंडा ही रहा और शाम तक ठंड और बढने के आसार नजर आते रहे। घरों से लोग बाहर निकलने में कतराते रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------