शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के सामने टपरिया बना कर ग्राम सजाई का आदिवासी परिवार निवास करता है। वह शहर में मजदूरी करने का काम करता है। विगत शाम करीब 7:00 बजे आरोपी अपनी 6 साल की मासूम भतीजी को टपरिया से बाहर एकांत में ले गया और उसके साथ गलत काम किया। बालिका की चीख-पुकार सुनकर उसके माता-पिता मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के चलते बालिका की हालत बिगड़ गई तो परिजन उसे सीधे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज जारी है।इधर मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
चाचा ने 6 वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
0
9:49 am
Tags






