27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने और 13 प्रतिशत होल्ड हटाने की मांग
शिवपुरी। ओबीसी महासभा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। महासभा ने ज्ञापन में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को तत्काल प्रभाव से लागू करने और 13 प्रतिशत आरक्षण होल्ड को हटाने की मांग की है।
महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकारी लापरवाही के कारण ओबीसी वर्ग के चयनित विद्यार्थियों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है, जिससे हजारों छात्र प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द होल्ड हटाकर चयनित विद्यार्थियों को जॉइनिंग देने की अपील की है।
अन्य प्रमुख मांगें:
- जाति जनगणना करवाने की मांग।
- प्राइवेट सेक्टर में भी ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग।
- मंदिरों की जमीन पर स्कूल और कॉलेज स्थापित करने की मांग।
- किसानों की फसल का उचित मूल्य सुनिश्चित करने की अपील।
- न्यायालय में कॉलेजियम प्रणाली समाप्त कर परीक्षा के माध्यम से जजों की भर्ती करने की मांग।
- लाड़ली बहना योजना के कारण रुकी पिछड़ा वर्ग की छात्रवृत्ति को तत्काल बहाल करने की मांग।
महासभा ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में महासभा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।