शिवपुरी-कोलारस में बच्चों की कला और हुनर को निखारने के लिए संगिनी क्लब (अग्रसेन विकास परिषद) द्वारा दून पब्लिक स्कूल के सहयोग से "कोलारस किड्स गॉट टैलेंट" प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य कार्यक्रम 9 अप्रैल 2025 को सायं 3:30 बजे से गोपाल जी गार्डन, कोलारस में आयोजित होगा।
प्रतियोगिता के मुख्य बिंदु:
आयु वर्ग:
- 4 से 8 वर्ष
- 9 से 13 वर्ष
प्रतियोगिताएं:
- डांस
- गायन
- फैंसी ड्रेस
रजिस्ट्रेशन शुल्क: निःशुल्क
अंतिम तिथि: 28 मार्च 2025
संगिनी क्लब की अध्यक्ष श्रीमती आरती अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आत्मविश्वास बढ़ाने का शानदार अवसर देगा। दून पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर, डॉ. खुशी खान ने कहा कि कोलारस में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है उन्हें एक सही मंच देने की।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। आयोजकों ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे इस शानदार मंच पर अपने बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करें।
रजिस्ट्रेशन और जानकारी के लिए संपर्क करें:
- आरती अग्रवाल: 9009 779 479
- ज्योति गर्ग: 9340 632 554
- सीमा सिंगल: 7996 355 63
- स्मिता गुप्ता: 9584 194 299
- वर्षा सिंगल: 7089 024 827
- दून पब्लिक स्कूल: 9425 784 575
यह प्रतियोगिता न केवल बच्चों के हुनर को पहचान दिलाएगी, बल्कि कोलारस की सांस्कृतिक और कलात्मक प्रतिभा को भी नए आयाम देगी।