Breaking Ticker

निरोगी काया अभियान में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई: 1 एएनएम सस्पेंड, 4 आशा कार्यकर्ता निष्क्रिय, 6 सीएचओ पर गिरी गाज

Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077

CMHO डॉ. संजय ऋषीश्वर

शिवपुरी- स्वास्थ्य विभाग के महत्वाकांक्षी निरोगी काया अभियान में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय ऋषीश्वर ने सख्त कदम उठाते हुए 1 एएनएम को सस्पेंड, 4 आशा कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय घोषित करने के साथ 6 सीएचओ पर कार्रवाई की है। इनमें से 1 सीएचओ की सेवा समाप्ति की अनुशंसा, 1 को कार्यमुक्त, और 5 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

निरीक्षण में मिली लापरवाही

CMHO डॉ. संजय ऋषीश्वर ने 19 मार्च को खनियाधाना विकासखंड के ग्राम मुहारी और रेडडी का निरीक्षण किया, जहां आशा कार्यकर्ता किरण लोधी, पूजा लोधी (ग्राम मुहारी) एवं पिस्ता लोधी, सियावती लोधी (ग्राम रेडडी) अनुपस्थित मिलीं। इनके साथ ही आशा सहयोगी सुमनलता योगी (मुहारी) और कमला रजक (रेड्डी) को भी कार्य में सहयोग नहीं करने के कारण निष्क्रिय घोषित कर दिया गया। इसी तरह, सीएचओ वर्षा कुशवाह (मुहारी) एवं कीर्ति लोधी (रेड्डी) को निरोगी काया अभियान में केवल 2-3 मरीजों की जांच करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

पोहरी और बदरवास क्षेत्र में भी कार्रवाई

18 मार्च को पोहरी के ग्राम बूडदा और टोरिया तथा बदरवास के अम्हारा उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीएचओ लोकेश यादव (बूडदा), धर्मेंद्र परिहार (टोरिया), शुभम परिहार (अम्हारा) को भोपाल NHM मिशन संचालक द्वारा कार्यमुक्त कर दिया गया।

इसके अलावा, अटलपुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ सीएचओ उदय धाकड़ को लगातार चेतावनी के बावजूद सुधार न करने पर बर्खास्त करने की अनुशंसा के साथ कार्यमुक्त कर दिया गया।

एक एएनएम को किया सस्पेंड

19 मार्च को पोहरी के बीसीएम शेरसिंह रावत ने ग्राम मालर्ववैय (उप स्वास्थ्य केंद्र नदोरा, पोहरी) में विशेष टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया, जहां एएनएम उषा विश्वकर्मा अनुपस्थित मिलीं। इसके अलावा, वह निरोगी काया अभियान में भी रुचि नहीं ले रही थीं। इस पर उन्हें सस्पेंड कर बदरवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।

CMHO का सख्त संदेश

CMHO डॉ. संजय ऋषीश्वर ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार निरंतर निरीक्षण और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
......

......

------------

-------------


-------
---------