Breaking Ticker

बेटी की बेवफाई ने पिता और भाईयों को बनाया हत्यारा


लव मैरिज से खिन्न पिता ने बेटों के साथ मिलकर की मारपीट, एक की मौत

शिवपुरी। माँ-बाप अपने बच्चों को बड़े ही लाड़-प्यार से पालते हैं। माँ-बाप भले ही भूखे सो जाएं पर अपने बच्चों को कभी भूखे नहीं रख सकते। बच्चों को बड़ा करने में अपनी जवानी और पसीने की गाढ़ी कमाई खपाने के बाद जब बच्चे उनकी इज्जत की धज्जियां उड़ा दें और उन्हें समाज में शर्मसार कर दें तो कोई भी माता-पिता अपना आपा खो सकता है। इसी तरह की घटना भौंती थाना क्षेत्र के बमेरा गांव में घटित हुई है, जहां बेटी की लव मैरिज करने से नाराज पिता ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर रविवार की रात को बेटी उसके पति, सास-ससुर और बड़े ससुर के साथ मारपीट की है। इस घटना में बेटी के बड़े ससुर को सोमवार सुबह जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था। हालांकि, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं ससुर का उपचार ग्वालियर के अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि आज (16 सितंबर) शाम शव के पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने भौंती थाना के बाहर शव रखकर चक्का जाम कर दिया हैं। एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराएं बढ़ाई गई हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

जानकारी के अनुसार रश्मि लोधी उम्र 23 वर्ष निवासी बमेरा ने बताया कि उसने गांव के रहने वाले नीरज लोधी के साथ लव मैरिज कर ली थी। फिर वह गांव में ही अपने पति के घर रहने लगी थी। इस शादी से उसके मायके वाले संतुष्ट नहीं थे। रविवार की शाम वह अपने घर के बाहर गणेशजी की झांकी देखने अपने पति के साथ पहुंची थी। इसी दौरान मेरे पिता ओमकार लोधी ,भाई भगवान सिंह लोधी और लवकुश लोधी तीनों लाठियां लेकर आ गए थे। उनका कहना था कि वह अपने पति के साथ गांव छोड़कर चले जाए। जब उनसे मना किया तो तीनों ने मिलकर पीटना शुरू कर दिया था। पति के साथ भी मारपीट कर दी थी। इसी दौरान मुझे बचाने मेरे बड़े ससुर सिरनाम लोधी ,ससुर मेहरवान लोधी ,सास सरुपी लोधी आ गए थे। उनके साथ भी पिता ओमकार लोधी ,भाई भगवान सिंह लोधी व लवकुश लोधी ने मारपीट कर दी। झांकी पर मौजूद लोगों ने उन्हें जैसे तैसे बचाया। भौंती थाना पुलिस ने रश्मि लोधी की शिकायत पर उसके पिता ओमकार लोधी और उसके दो बेटों भगवानसिंह लोधी व लवकुश लोधी के खिलाफ केस दर्ज रविवार की रात ही कर लिया था। पुलिस ने अब दर्ज एफआईआर में हत्या की धाराओं में इजाफा किया हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------