Breaking Ticker

कांग्रेस से केपी का नाम आने के बाद भाजपा से युवा तुर्क सोनू बिरथरे बन सकते हैं जनता की पहली पसंद, लगातार सक्रिय कार्यशेली कर रही दावा मजबूत



शिवपुरी। कांग्रेस द्वारा आज घोषित सूची में शिवपुरी विधानसभा से बड़ा उलटफेर करते हुए पिछोर के वर्तमान विधायक केपी सिंह को प्रत्याशी बनाया है। यहा आपको हम बता दें केपी सिंह पिछोर से सातवीं बार चुनाव लड़ने की तैयारी में थे लेकिन प्रीतम की स्थिति मजबूत देख वे चुनाव न लड़ने का मन बना चुके थे लेकिन अचानक उन्हें शिवपुरी से टिकिट दे दिया गया। ऐसी स्थिति में अब भाजपा कोई ऐसा प्रत्याशी देख रही है जिसके जनता और कार्यकर्ताओं के बीच कोई पुराने खाते न हो,ऐसे कैंडिडेट के रूप में अब भाजपा की ओर से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता पार्टी के वर्तमान महामंत्री एवम पूर्व जनपद अध्यक्ष सोनू बिरथरे एक सशक्त नाम हो सकता है। सोनू बिरथरे की खासियत यह है कि वो हमेशा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलते है बात चाहे भाजायुमो जिला अध्यक्ष के रूप में कार्यशैली की हो चाहे किसान मोर्चा की हो,हमेशा ये कार्यकर्ताओं के बीच खासे लोकप्रिय रहे हैं।

वर्तमान में सोनू बिरथरे भाजपा जिला महामंत्री रहते हुए कार्यकर्ताओं में खासे लोकप्रिय हैं।

ऐसे में यदि पार्टी इनके नाम पर अपनी मोहर लगाती है तो ये कांग्रेस के इस बड़े पहलवान को आसानी से पटकनी दे सकते हैं।सोनू बिरथरे के जीतने की प्रबल संभावना इस वजह से भी है कि शिवपुरी का संपूर्ण नगरीय क्षेत्र भाजपा मानसिकता का होने के साथ साथ यहा का व्यापारी शांति और सुकून पसंद है जो किसी भी सूरत में बाहुबली को इस विधानसभा से चुनाव नहीं जीतने देंगे।साथ ही इस विधानसभा के खोड़ सेक्टर में बड़ी संख्या में लोधी समाज का वोट बैंक भी इनके दावे को मजबूत बनाता है।सोनू बिरथरे संगठन के लोकप्रिय चेहरा होने के साथ साथ कार्यकर्ताओं में खासे पसंद किए जाते है।कुल मिलाकर वर्तमान परिस्थितियों में भाजपा से सोनू बिरथरे एक सशक्त दावेदार हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------