कांग्रेसियों की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
शिवपुरी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचलें तेजी से होने लगी हैं और राजनीतिक दलों के लोग जनता के बीच में पहुंचकर अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इसी प्रकार कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव रिटायर्ड एसडीओ रामरूप महदोरिया भी अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। विगत दिवस श्री महदोरिया ने करैरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फूलपुर में श्री श्री 1008 सिद्ध गुरु महाराज जी के स्थान पर पहुंचकर श्री सिद्ध गुरु महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। रामरूप महदोरिया के मुख्य आतिथ्य में कई गांवों के सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों की बैठक आयोजित की गई। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति मजबूत
करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं अन्य पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान खेमराज सिंह लोधी ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण करैरा शिवपुरी, भगवान सिंह कुशवाह कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ग्रामीण करैरा, श्याम सुन्दर गुप्ता जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी में सचिव, नीरज कुमार लोधी मंगलम अध्यक्ष, सत्येन्द्र सिंह लोधी सहित अशोक सिंह राजपूत कांकर, अमनसिंह रावत, रामकिशन सेन, जगदीश सिंह परमार, हाकिम सिंह रावत, चतुर्भुज रावत, दिनेश गुर्जर सीहोर, गजेन्द्र बाथम हतेड़ा, ओमपालसिंह बुंदेल, अजमेर रजक मण्डल अध्यक्ष हतेड़ा, दीपेन्द्र परमार, हरिशंकर रावत, केदार सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।








