शिवपुरी। एन सी सी गु्रप कमांडर ग्वालियर ब्रिगेडियर राजीव कुमार के कुशल मार्गदर्शन में एन सी सी शिविर प्रशिक्षण के तहत कमान अधिकारी कर्नल सुदीप्तो घोष के नेत्रत्व में दिनांक 12 मई 2023 से 35 म.प्र. बटालियन एन सी सी शिवपुरी का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर हैप्पी डेज स्कूल के परिसर में प्रारंभ हो गया है । शिविर के उद्घाटन सत्र में कैंम्प कमाडेंट ने समस्त शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए एन सी सी के इतिहास, एन सी सी के उद्देश्य, एन सी सी का संघठन , कैम्पों के प्रकार एवं एन सी सी ए, बी, सी प्रमाण पत्र पास करने के बाद कैडेट्स को क्या लाभ होता है? के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला। साथ चरित्र निर्माण एवं जीवन में अनुशासन के बारे में समझाया। इस अवसर पर कैप्टन मनोज भिरोरिया गुना, लेफ्टिनेंट गुलाब सिंह जाटव, शिवपुरी, लेफ्टिनेंट अनीता कैमोर,शिवपुरी,थर्ड अफसर असलम बेग मिर्जा,चंदेरी, थर्ड अफसर एल. के. शर्मा गुना एवं लगभग 300 कैडेट्स उपस्थित थे। कैंप के उद्घाटन सत्र के बन्दोबस्ती की कार्यवाही बटालियन के सूबेदार मेजर जयराम जाट के कुशल मार्गदर्शन में सूबेदार बलवीर सिंह, सूबेदार नरेंदर सिंह, सूबेदार हरीराम एवं समस्त पी आई स्टाफ एवं सिविल स्टाफ के द्वारा की गई । कैम्प सेटिंग में बटालियन के लेखापाल एवं मुख्य लिपिक राजेन्द्र रजक, ट्रेनिंग क्लर्क आशीष अली, मधु शर्मा, नरेंद्र विलगैया आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
35 म.प्र. बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
0
10:58 am
शिवपुरी। एन सी सी गु्रप कमांडर ग्वालियर ब्रिगेडियर राजीव कुमार के कुशल मार्गदर्शन में एन सी सी शिविर प्रशिक्षण के तहत कमान अधिकारी कर्नल सुदीप्तो घोष के नेत्रत्व में दिनांक 12 मई 2023 से 35 म.प्र. बटालियन एन सी सी शिवपुरी का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर हैप्पी डेज स्कूल के परिसर में प्रारंभ हो गया है । शिविर के उद्घाटन सत्र में कैंम्प कमाडेंट ने समस्त शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए एन सी सी के इतिहास, एन सी सी के उद्देश्य, एन सी सी का संघठन , कैम्पों के प्रकार एवं एन सी सी ए, बी, सी प्रमाण पत्र पास करने के बाद कैडेट्स को क्या लाभ होता है? के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला। साथ चरित्र निर्माण एवं जीवन में अनुशासन के बारे में समझाया। इस अवसर पर कैप्टन मनोज भिरोरिया गुना, लेफ्टिनेंट गुलाब सिंह जाटव, शिवपुरी, लेफ्टिनेंट अनीता कैमोर,शिवपुरी,थर्ड अफसर असलम बेग मिर्जा,चंदेरी, थर्ड अफसर एल. के. शर्मा गुना एवं लगभग 300 कैडेट्स उपस्थित थे। कैंप के उद्घाटन सत्र के बन्दोबस्ती की कार्यवाही बटालियन के सूबेदार मेजर जयराम जाट के कुशल मार्गदर्शन में सूबेदार बलवीर सिंह, सूबेदार नरेंदर सिंह, सूबेदार हरीराम एवं समस्त पी आई स्टाफ एवं सिविल स्टाफ के द्वारा की गई । कैम्प सेटिंग में बटालियन के लेखापाल एवं मुख्य लिपिक राजेन्द्र रजक, ट्रेनिंग क्लर्क आशीष अली, मधु शर्मा, नरेंद्र विलगैया आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Tags








