शिवपुरी। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार को दसवीं के नतीजों की घोषणा की। प्रदेश की प्रावीण्य सूची में शिक्षा भारतीय बाल निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल ने एक बार फिर बड़े स्कूलोंं को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी है। शिक्षा भारती बाल निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र प्रियांशु जाटव पुत्र श्री बृजेश जाटव ने 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं सचिन वर्मा पुत्र श्री मुकेश वर्मा और सौरभ धाकड़ पुत्र श्री केदार सिंह धाकड़ ने संयुक्त रूप से 98.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि कु. अंजली रावत पुत्री श्री राजबहादुर रावत ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार से शिक्षा भारतीय बाल निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश सहित जिले की मेरिट सूची में अपना स्थान हासिल कर स्कूल सहित जिले व अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा भारतीय बाल निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्रा विगत वर्षों से लगातार प्रदेश की मेरिट सूची में अपनी छाप छोड़ते आ रहे हैं। पिछले वर्ष तीन छात्रों ने प्रदेश की टॉपटेन मेरिट सूची में अपनी काबिलियत के दम पर जगह बनाई थी। स्कूल संचालक सुनील कुशवाह एवं जयदीप कुशवाह, प्राचार्य सुधीर कुशवाह सहित स्कूल स्टाफ मुकेश तिवारी, मुकेश लोहिया, शिवदीन धाकड़, विवेक धाकड़ वीरू लाल जाटव विशाल बाथम ने अपनी काबिलियत साबित कर मिसाल पेश की है। विद्यालय परिवार ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।








