लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-1 की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस आयोजित, चुनाव संपन्न
शिवपुरी। वर्षभर कई प्रोजेक्ट डिस्ट्रिक्ट के क्लब को दिए गए। सभी ने पूरी ईमानदारी के साथ उस टाक्स को पूरा किया। हर प्रोजेक्ट में लॉयन मेम्बर ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस 11 महीने के अंतराल में अन्य कई ऐसे काम किए जो आजतक कभी नहीं हुए जिसमें सामूहिक शपथ ग्रहण का रिकॉर्ड भी हमने बनाया है। मैं आगे भी डिस्ट्रिक्ट क्लब से इसी सामंजस्य की उम्मीद करता हूं। लॉयन्स इंटरनेशनल के 103 वर्ष के इतिहास में पहली बार ऑनलाईन वोटिंग वह भी अपने डिस्ट्रिक्ट में होना बहुत ही गौरवान्वित करने वाली बात है, उक्त बात कही डिस्ट्रिक्ट गर्वनर अशोक ठाकुर ने ऑनलाइन डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही। श्री ठाकुर ने कहा कि आगामी 1 जुलाई से नवीन कार्यकाल शुरू होगा, लेकिन
अब परिस्थितियां अलग हैं। हमें सोच समझकर प्रोजेक्ट करने होंगे और अधिक से अधिक आवश्यक लोगों तक पहुंचना होगा। प्रांत के क्लबों की ओर से साढ़े 7 करोड़ की राशि कोविड-19 के लिए दिया जाना एक बड़ा उदाहरण है। यह आयोजन लॉयन्स इंटरनेशनल 3233 ई-1 की ओर से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व इंटरनेशनल प्रेसीडेंस नरेश अग्रवाल उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रांतपाल लॉयन अशोक ठाकुर द्वारा की गई। यह कॉन्फ्रेंस जो 5 अप्रैल को एलएनआईपीआई में होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दी गई थी इसके बाद अब यह चुनाव ऑनलाइन आयोजित हुए जिसमें मध्यप्रदेश और राजस्थान के 180 क्लब के 500 वोटर्स की भागीदारी रही। यहां बता दें कि लायन्स इन्टरनेशल की स्थापना वर्ष 1917 में हुई थी। तब से लेकर अब तक पहली बार ऑनलाईन वोटिंग के माध्यम से चुनाव संपन्न कराए गए हैं। इसका पूरा श्रेय प्रांतपाल अशोक ठाकुर को जाता है। उन्हीं के प्रयासों से संस्था के हेड कार्यालय से विशेष परमीशन मिली जिसमें उनके द्वारा तर्क रखा गया कि चुनाव के लिए सदस्यों का आने-जाने में समय के साथ-साथ पैसों की बचत होगी और लॉकडाउन में ऑनलाइन ही सबसे वेस्ट ऑप्शन है जिसे संस्था द्वारा प्राथमिकता दी। शिवपुरी। वर्षभर कई प्रोजेक्ट डिस्ट्रिक्ट के क्लब को दिए गए। सभी ने पूरी ईमानदारी के साथ उस टाक्स को पूरा किया। हर प्रोजेक्ट में लॉयन मेम्बर ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस 11 महीने के अंतराल में अन्य कई ऐसे काम किए जो आजतक कभी नहीं हुए जिसमें सामूहिक शपथ ग्रहण का रिकॉर्ड भी हमने बनाया है। मैं आगे भी डिस्ट्रिक्ट क्लब से इसी सामंजस्य की उम्मीद करता हूं। लॉयन्स इंटरनेशनल के 103 वर्ष के इतिहास में पहली बार ऑनलाईन वोटिंग वह भी अपने डिस्ट्रिक्ट में होना बहुत ही गौरवान्वित करने वाली बात है, उक्त बात कही डिस्ट्रिक्ट गर्वनर अशोक ठाकुर ने ऑनलाइन डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही। श्री ठाकुर ने कहा कि आगामी 1 जुलाई से नवीन कार्यकाल शुरू होगा, लेकिन
ऑनलाइन हुए चुनाव
कोरोना काल के समय लागू लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए संभवत: पहली बार ऑनलाइन डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लॉयन्स क्लब इंटरनेशल के चुनाव भी संपन्न हुए। जिसमें वीडीजी-2, वीडीजी-1 और डीजी के इलेक्शन हुए। यह प्रत्याशी आगामी 1 जुलाई से अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। इस ऑनलाइन वोटिंंग के आधार पर हुए चुनाव में डिस्ट्रिक्ट गर्वनर -2 रोशन सेठी बने उन्होंने 480 वोट हासिल किए उनके अपोजिट कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था। इसके अलावा वाइस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर-1 ग्वालियर के सुनील गोयल चुने गए। जिन्हें 461 वोट प्राप्त हुए, वहीं डिस्ट्रिक्ट गर्वनर जयपुर के आलोक अग्रवाल को 465 वोट मिले। यह इलेक्शन 520 वोटों के लिए था जिसमें कुल 482 वोट डाले गए। कॉन्फ्रेंस का संचालन सम्मेलन निर्देशक सुमेर राठौर ने किया।