महिला एवं बाल विकास विभाग ने चलाया अभियान
शिवपुरी। हर बहन अपने भाइयों से रक्षाबंधन पर किसी भी प्रकार का नशा या व्यसन न करने का बचन लें तथा हर लड़की को शिक्षा-सुरक्षा और सम्मान देने का संकल्प करावें।भाइयों को रक्षासूत्र बांधने के साथ ही उसे एक हेलमेट भेंट करें तथा उसे लगाने के लिए प्रेरित करें। यह सुझाव जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के फेसबुक पेज पर दिया गया है। जिसमें प्रशासन की ओर से हर बहन को अपने भाई से व्यसनों एवं सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का संकल्प लेने के लिये प्रेरित किया गया है।
रक्षाबंधन भाई बहन के निश्छल प्रेम के अटूट बंधन का त्यौहार है। इस त्यौहार की कम होती गरिमा को बढ़ावा देने के लिये विभाग ने यह प्रयास शुरू किया है। भाई का अटूट संकल्प बहन के प्रति स्नेह को प्रदर्शित करेगा तथा बहनें भी इसबार भाइयों को रक्षासूत्र बांधने के साथ ही उसे हेलमेट भेंट कर उसे लगाने के लिए प्रेरित करेंगी। जिससे उनके भाई को लंबी आयु प्राप्त होगी।
सड़क हादसों में होने वाली मौतें अधिकांशत: सिर में चोट लगने के कारण होतीं हैं। जानकारों का कहना है कि यातायात नियमों का पालन करके तथा हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करके हम इन मौतों की संख्या में काफी कमी ला सकते है, किंतु इसके लिये जागरूकता आवश्यक है।लोगों को हेलमेट के महत्व को समझना होगा कि हेलमेट हमारा सुरक्षा कवच है।
सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण नशा है, नशे की हालत में वाहन चलना दुर्घटनाओं को आमंत्रण देना है,इसलिए विभाग का प्रयास है कि सामुदायिक जागरूकता के माध्यम से इस प्रकार की दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकता है। इसमें समाज के सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है।बाल संरक्षण अधिकारी राघवेन्द्र शर्मा का कहना है कि यह सामुदायिक जागरूकता की दिशा में एक प्रयास है,जिससे सामाजिक बुराइयों के साथ हादसों को भी नियंत्रित किया जा सकता है।नशा न करने का बचन बहन भाइयों के रिस्तों को भी मजबूती प्रदान करेगा।
हर बहन अपने भाई से लेगी बचन
मेरे प्रिय भाई....
आज इस रक्षाबंधन पर में आपसे कुछ मांगना चाहती हूँ,क्या तुम मुझे दे सकोगे ? हां तो मुझसे वादा करो कि आज के बाद किसी भी प्रकार का नशा या व्यसन नहीं करोगे। वादा करो कि हर लड़की को शिक्षा-सुरक्षा और पूरा सम्मान दोगे।भैया अगर आप अपनी बहन को खुसियां देना चाहते हो तो वादा करो कि आज के बाद कभी भी बगैर हेलमेट के वाहन नहीं चलाओगे.....आपकी बहन