- शिवपुरी पुलिस द्वारा वन स्टॉप सेंटर में महिला सुरक्षा एवं म.प्र. पुलिस द्वारा लॉन्च एमपीकॉप एप के बारे में दी जानकारी
शिवपुरी। महिला एवं आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में लगातार जारी जागरूकता अभियान के क्रम में निर्भया प्रभारी उनि. दीप्ति तोमर एवं उनकी टीम द्वारा वन स्टॉप सेंटर शिवपुरी में जाकर लगभग 100 आगनवाड़ी सुपरवाईजर एवं कार्यकरताओं को अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक किया साथ ही साथ एमपीकॉप एप के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐप में आपातकालीन मदद (एसओएस) का फीचर है जिसमें अपने परिजनों का नंबर एड किया जा सकता है। किसी भी आपातस्थिति में जहां आपको मदद की जरूरत हो सिर्फ बटन दबाने भर से पुलिस सहित चार अन्य परिवारजनों के पास आपका संदेश पहुंच जाएगा और उन्हें आपकी लोकेशन भी पता चल जाएगी और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर आपकी मदद करेगी।