शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र मे पुलिस इस समय शशक्त बनी हुई है और विशेष रूप से कार्रवाई करने मे भी पीछे नही हट रही है इसी के चलते बैराड थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया के निर्देशन में पुलिस द्वारा आज रात्रि को काली व सफेद गिट्टी से ऑवरलोड भरे तीन डम्परो की धर पकड़ कर डाली। बैराड़ पुलिस अबैध उत्खनन सहित अन्य क्षेत्रों मे भी नकेल कसने का पूरा प्रयास कर रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार डम्पर क्रमांक एमपी 33 एच 1833 एवं एमपी 33 एच 1844 और एमपी 33 एच 2175 सफेद व काली गिट्टी से ऑवरलोड होकर गुजर रहे थे जिन्हें बैराड़ पुलिस द्वारा चालक सहित पकड लिया गया है डम्परो को बीति सोमबार मंगलवार की रात्रि को पकड़ा गया। जिनको कार्यवाही के लिये आरटीओ भेज दिया गया है बैराड़ थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया द्वारा बिशेष रूप से बैराड़ पुलिस को सशक्त बनाए हुए और उचित कार्यवाही भी इस सबके चलते की गई।