स्व.सुशील बहादुर अष्ठाना स्मृति में अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नमेंट की विजेता बनी दिल्ली की टीम, उवविजेता रही शिवपुरी
शिवपुरी: यूँ तो खेल कोई भी हो लेकिन उसकी पहचान वह आयोजन होता है जो स्मृतियो में हमेशा याद रखा जाएए अपने जीवन में राजनीति को समाजसेवा मानकर कार्य करने वाले स्व.सुशील बहादुर अष्ठाना की स्मृतियां भी ऐसी ही है कि वह अब क्रिकेट की पहचान बन गए है जिनके सुपुत्र अनुराग बहादुर अष्ठाना द्वारा लागातर 11वी बार अखिल भारतीय स्तर पर दिल्ली,कोटा, भोपाल जैसे दूर प्रदेशो की टीमो को इस टूर्नामेंट में शामिल कर क्रिकेट के खेल को और अधिक बढ़ावा देने का कार्य किया है मै स्वयं स्व.अष्ठाना के जीवन से प्रेरणा लेकर ऐसे कार्यो को करना चाहूंगा जो सदैव लोगो की मनुस्मृति में सदैव बना रहे, अष्ठाना परिवार को बधाई की वह आज भी अपने पिता स्व.सुशील बहादुर अष्ठाना की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर उन्हें सही अर्थों सच्ची श्रदांजलि प्रतिवर्ष दी जा रही है। उक्त उद्बोधन दिए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने जो स्थानीय पोलोग्राउंड मैदान पर आयोजित स्व.सुशील बहादुर अष्ठाना स्मृति में 11वी बार आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर आयोजित पुरुस्कार वितरण समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथियों में पूर्व राज्यमंत्री राजू बाथम, समाजसेवी िरिटा. डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार, आर.आई.भारत सिंह यादव, कांग्रेस नेता वासितअली, टी आई कोतवाली बादाम सिंह यादव, सम्भागीय खेल अधिकारी एम के धौलपुरी, पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती ऋ षिका अनुराग अष्ठाना, अष्ठाना परिवार के एसडीओपी व टी आई प्रवीण अष्ठाना, विवेक अष्ठाना, मंडी डायरेक्टर इब्राहिम कुर्रेशी, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण धाकड़, मदन बिहारी श्रीवास्तव, पार्षद इस्माइल खान, हरिओम नरवरिया काका रहे। जबकि प्रतियोगिता के सहयोगी व मुख्य संरक्षक अनुराग अष्ठाना, संरक्षक वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खान, अबधेश पटवारी, प्रभात मिश्रा, ऋ षभ श्रीवास्तव, मैच के कॉमेंटेटर गिरीश मिश्रा मामा, विवेकवर्धन शर्मा, कमल सिंह बाथम शेरा, गिर्राज शर्मा, भूपेंद्र भटनागर, एम्पायर शाकिर खान, शोएब खान, अमर प्रजापति, स्कोरर नीरज धाकड़, मीडिया से राजू यादव(ग्वाल), चोटिल खिलाडिय़ों के उपचार में सिद्धि विनायक हॉस्पिटल की टीम जिसमे निशा खान, रजनी राठौर और बंटी, गोविंद धाकड़ को, टेंट सहयोगी अंकुर सहगल, ग्राउंडमेंन सुजीत करोसिया, रामपाल महते का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने अपनी अपनी जिम्मेदारीयो का निर्वाह कर इस टूर्नमेंट आयोजन को सफ ल बनाया। जिन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर आयोजक कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन छोटे खान व गिरीश मामा ने जबकि आभार प्रदर्शन प्रतियोगिता के मुख संरक्षक अनुराग अष्ठाना द्वारा व्यक्त किया गया। अंत मे विजेता दिल्ली की टीम को 21 हजार रुपये नगद राशि व विजयी ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया।
दिल्ली ने जीता शानदार क्रिकेट का खिताबी मुकाबला
स्व.सुशील बहादुर अष्ठाना स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल खिताबी मुकाबला दिल्ली और शिवपुरी एकादश के बीच खेला गया। जिसमें पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए शिवपुरी की टीम ने 5 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 175 रनों के लक्ष्य दिल्ली की टीम को दिया जिसमें सारांश भार्गव ने 68 रनए शिवांजय भदौरिया ने 30 रन और शकील ने 28 रनों का योगदान दिया। जवाब में 175 रनों के लक्ष्य को पाने उतरी दिल्ली की टीम ने शुरुआत से ही गति पक?ी ओर उसके बल्लेबाज सलामी जो?ी दीपांशु ने 74 रन और हिमांशु ने 59 रनों के अभिन्न योगदान देते हुए विजय लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 179 रन बनाते हुए प्राप्त कर विजयी खिताबी मुकाबला जीता।
इन्हें मिले बेस्ट पुरुस्कार
क्रिकेट प्रतियोगिता में बेस्ट खिलाडिय़ों को भी पुरुस्कार दोए गए जिसमे फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच दिल्ली के दीपांशु को 74 रनों परए बेस्ट गेंदबाज दिल्ली के हिमांशु शिंदे को 7 विकेट लेने पर, बेस्ट बल्लेबाज दिल्ली के ही लोकेश दाहिया को सर्वाधिक 113 रन बनाने पर और अंत मे पूरी प्रतियोगिता में बेस्ट मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार सारांश भार्गव को प्रदान किया गया जिन्होंने सर्वाधिक 150 रन और 01 विकेट लेकर इस सीरीज के पुरुस्कार को अपने नाम किया।







