जिले मेें कुपोषण के निदान को लेकर सार्थक प्रयासों पर की चर्चा
शिवपुरी। हाल ही में निर्वाचित मप्र सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग की केबिनेट मंत्री इमरती देवी सोमवार को शिवपुरी जिले के दौरे पर थीं। इस दौरान वह अपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर वरिष्ठ सिंधियानिष्ठ एवं पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा पिंकी के तारकेश्वरी कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंची और यहां पार्षद शर्मा सहित उनके समर्थकों ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मंत्री ने करीब 15 मिनट तक शर्मा के साथ चर्चा भी की। इस दौरान शर्मा ने जिले में कुपोषण की स्थिति से मंत्री को अवगत कराया और खासतौर पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में सरकार द्वारा कुपोषण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों को और सशक्त व प्रभारी बनाने की मांग मंत्री से की। मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि जिले में कुपोषण के खिलाफ सरकार अभियान और प्रभारी ढंग से चलाएगी। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।







