शिवपुरी। करैरा के टेलीफोन एक्सचेंज के पास खडी एक बाइक पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर मोटरसाइकल को तोड दिया जिसकी शिकायत पीडित मोटरसाइकल मालिक ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले मेें अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 338 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार संजय पुत्र जीवनलाल गुप्ता निवासी गल्ला मंडी करैरा की बाइक बीते रोज टेलीफोन एक्सचेंज के पास खडी थी जहां कोई अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बाइक पर पथराव कर दिया जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जब श्री गुप्ता बाइक लेने वहां पहुंचे तो उन्होंने बाइक की हालात देखी और उक्त व्यक्ति की तलाश शुरू की लेकिन बाइक को क्षतिग्रस्त करने वाला कोई भी व्यक्ति उन्हें नहीं मिला तो कल श्री गुप्ता थाने पहुंचे और अपनी बाइक तोड़ने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।