शिवपुरी । मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। नर सेवा को नारायण सेवा का ध्येय मानकर लॉयनेस क्लब सेन्ट्रल शिवपुरी द्वारा शहर में समाजहित में किए जाने वाले कार्य काफी सराहनीय है। लॉयनेस क्लब द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता की जाती रही है। जिनमें नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण, वाटरकूलर और सर्दी के मौसम में गरम वस्त्रों का वितरण आदि शामिल हैं। क्लब का सेवाभाव का यह सिलसिला अनवरत रूप से चलते रहना चाहिए। यह बात जयपुर से अधिकारिक यात्रा पर पधारी लॉयनेस क्लब की प्रांतीय अध्यक्ष सुशीला भण्डारी ने मुख्य अथिति की हैसियत से एक निजी होटल में लायनेस क्लब सेन्ट्रल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वीडीजी लायन अशोक ठाकुर थे और जयपुर से पधारी एरिया ऑफीसर नीलम सेठी थी। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लॉयन अशोक ठाकुर ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
लॉयनेस क्लब सेन्ट्रल शिवपुरी की अध्यक्ष बवीता जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं सेवागतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरूआत रीता गुप्ता द्वारा ध्वज वंदना के साथ हुई और विश्वशांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत लायनेस पदाधिकारियों द्वारा फूलमाला पहना कर किया गया। स्वागत गीत की प्रस्तुति लायनेस सरोज जैन द्वारा दी गई। सचिव लायनेस मीना अग्रवाल ने वर्ष भर का सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के जीवन परिचय पर लॉयनेस इंद्रा सर्राफ ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर लॉयनेस अध्यक्ष बवीता-धर्मेन्द्र जैन ने अपनी शाादी की वर्षगांठ पर बच्चों को गरम कपड़ों का वितरण मुख्य अतिथि श्रीमती भंडारी के कर-कमलों द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का संचालन लॉयनेस संगीता रंगढ़ ने किया और आभार क्लब की अध्यक्ष बवीता जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर लॉयनेस रागिनी गंगवाल, डॉ. अलका त्रिवेदी, किरण ठाकुर, डॉ. कल्पना बंसल, शशि अग्रवाल, रेखा गौतम, रश्मि शर्मा, बीना सेठ, विभा रघुवंशी, शोभा जैन, उमा उपाध्याय, स्वीटी जैन, बिन्दु छिब्बर, लायन श्रीनिवास उपाध्याय, सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, संजीव गुप्ता, अशोक रंगढ़ डॉ. भगवत बंसल, रामशरण अग्रवाल, कपिल सहगल, राकेश शर्मा, संजीव ढींगरा डॉ. सीपी गोयल, प्रमोद गर्ग, धर्मेन्द्र जैन, प्रदीप जैन, संजय गौतम और ललित दीक्षित सहित बड़ी लॉयन और लॉयनेस उपस्थित थे।