मुख्यपृष्ठशिवपुरीव्यवसायी हरिशंकर गोयल का दुखद निधन व्यवसायी हरिशंकर गोयल का दुखद निधन 0 www.shivpuriupdate.com 2:11 pm शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हरिशंकर गोयल बैराड़ वालों का आज सुबह दुखद निधन हो गया है। श्री गोयल के निधन से वैश्य समाज में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 2 बजे उनके निज निवासी एबी रोड शिवपुरी से निकाली जाएगी। Tags शिवपुरी और नया पुराने