Breaking Ticker

पोहरी विधानसभा- कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश रांठखेड़ा की जीत लगभग तय

शिवपुरी। पोहरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश रांठखेड़ा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। 20 वे राउण्ड तक सुरेश रांठखेड़ा ने 7771 मतों से बढ़त बना ली है जबकि बसपा के कैलाश कुशवाह ने उनके पीछे लगे हुए हैं, लेकिन उनसे आगे नहीं निकल पा रहे। पोहरी क्षेत्र से 20 वें राउण्ड में सुरेश राठखेडा को 51861 मत प्राप्त हुए है। बसपा के प्रत्याशी कैलाश कुशवाह 44090 मतों के साथ पीछा कर रहे है। अब कांग्रेसी प्रत्याशी ने 7771 मतों से बढत हासिल कर ली है। वही वर्तमान विधायक प्रहलाद भारती लगातार पिछडते हुए 34982 मतों के साथ तीसरे नंबर पर है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit