Breaking Ticker

नगर पालिका द्वारा शहर में ट्यूबवैलों, पानी की टंकियों एवं सम्पवैलों से जल प्रदाय बारी-बारी से जारी


जहां पाइप लाइन नहीं वहां टेंकरों से सप्लाई की जा रही है: सीएमओ डॉ. सगर

शिवपुरी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. केशव सगर ने नगर पालिका की टीम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल प्रदाय की समस्या को दूर करने के लिए बारी-बारी से क्षेत्रों में टयूबवैल, पानी की टंकियों एवं सम्पवैलों से जल की सप्लाई करने के लिए निर्देशित किया है एवं जिन स्थानों पर ट्यूबवैल एवं पानी की पाइप लाइन नहीं है वहां टेंकरों से जल प्रदाय किया जा रहा है।

आज दिनांक 16.06.2024 को जल प्रदाय के संबंध में नगर पालिका शिवपुरी द्वारा जल प्रदाय हेतु 494 ट्यूबवैल, 17 बड़ी पानी की टंकी, 6 सम्पवैलों के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है। जिन स्थानों पर ट्यूबवैल/मडीखेड़ा पाइप लाइन नहीं है, वहाँ निकाय द्वारा 17 टेंकरों से जल प्रदाय किया जा रहा है। वर्तमान में मडीखेड़ा पाईप लाईन एवं वाणगंगा फिल्टर प्लांट दोनों पर पूरी क्षमता से कार्य किया जा रहा है। आज दिनांक को पानी सप्लाई की स्थिति में 481 ट्यूबवैलों, मडीखेडा एवं वाणगंगा फिल्टर प्लांट द्वारा फतेहपुर, अम्बेडकर कॉलोनी, बजरंग कॉलोनी, सिटी सेंटर, धाकड़ कॉलोनी, विजयपुरम, कृष्णपुरम, इंद्रपुरम, मास्टर कॉलोनी, माधव नगर, गणेश कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, मोतीबाबा, सईसपुरा, घोसीपुरा, ग्वालियर वायपास, सुभाष कॉलोनी, करोंदी कॉलोनी, लुहारपुरा क्षेत्र, गांधी कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, शक्तिपुरम खुड़ा, कमलागंज क्षेत्र, कलारबाग आदि क्षेत्रों में तथा 17 टेंकरों से शहर के विभिन्न स्थानों पर 145 ट्रिप द्वारा आमजन को जल प्रदाय किया गया। कल दिनांक 17.06.2024 को शहर के निम्न स्थान पुरानी शिवपुरी, पीएसक्यू लाईन, जवाहर कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, डीपी शर्मा वाली गली, पाराशर गली, हरिजन बस्ती, संजय कॉलोनी, चांद वाली गली नरिया वाली गली, कॉम्पलेक्स वाली गली, आसमानी माता, जाटव बस्ती, व्यायामशाला के पास, नट का नीम, पुरानी कलारी के पास, कोलियों के मंदिर के पास, संजय कॉलोनी, मोमिन मोहल्ला, बडा बाजार, वर्फ फैक्ट्री, कोठी नं. 40 मस्जिद गली, माता मंदिर, शहरयाना, लुधावली क्षेत्र, बडौदी क्षेत्र, चीलौद क्षेत्र, एसपी कोठी, हनुमान गली, पर जल प्रदाय किया जावेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------