शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग के तत्वाधान में हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान की थीम पर जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में विशाल निशुल्क आयुष मेगा शिविर का आयोजन लुकवासा स्थित जैन मैरिज गार्डन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि देवेंद्र रघुवंशी मंडल अध्यक्ष लुकवासा एवं हरिओम रघुवंशी जिला महामंत्री एवं ग्राम की सरपंच श्रीमती जिज्ञासा रघुवंशी ,वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर के के शर्मा व डॉ गोविंद गोयल के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले योग क्रियाओं से जनमानस को परिचित करवाया गया आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा एवं ऋतुचर्या तथा आहार चर्या को विस्तार से समझाया गया है आयुष क्योर ऐप एवं अन्य योजनाओं से लोगों को लाभ कैसे लेना है आयुष औषधीय पौधों के बारे में जनमानस को समझाया गया तथा देवारण्य योजना के तहत 50 से अधिक औषधीय पौधों का वितरण किया गया शिविर में कुल लाभार्थी आयुर्वेद 231 एवं होम्योपैथी 285 रहे मेले के सफल आयोजन में डॉ. गोपाल दंडोतिया ,डां राम कुमार गुप्ता ,डां अभिषेक तोमर विशेष भूमिका में रहे एवं साथ ही कोलारस राई तथा डेहरवारा के कर्मचारी के साथ लुकवासा पीएससी से मनिंदर सिंह सुमन लैब टेक्नीशियन के द्वारा शुगर परीक्षण एवं ब्लड प्रेशर की जांच एवं नेत्र रोगों का परीक्षण विनोद शर्मा नेत्र सहायक कोलारस के द्वारा किया गया मंच संचालन दाऊ दयाल खेमरिया के द्वारा किया गया एवं हरगोविंद मिश्रा मलेरिया निरीक्षक के द्वारा मलेरिया के बारे में समझाइश दी गई एवं सभी का आभार प्रदर्शन डॉ गोपाल दंडोतिया के द्वारा किया गया।
लुकवासा में आयुष विभाग का नि:शुल्क आयुष मेगा शिविर का आयोजित
0
10:36 pm
शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग के तत्वाधान में हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान की थीम पर जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में विशाल निशुल्क आयुष मेगा शिविर का आयोजन लुकवासा स्थित जैन मैरिज गार्डन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि देवेंद्र रघुवंशी मंडल अध्यक्ष लुकवासा एवं हरिओम रघुवंशी जिला महामंत्री एवं ग्राम की सरपंच श्रीमती जिज्ञासा रघुवंशी ,वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर के के शर्मा व डॉ गोविंद गोयल के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले योग क्रियाओं से जनमानस को परिचित करवाया गया आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा एवं ऋतुचर्या तथा आहार चर्या को विस्तार से समझाया गया है आयुष क्योर ऐप एवं अन्य योजनाओं से लोगों को लाभ कैसे लेना है आयुष औषधीय पौधों के बारे में जनमानस को समझाया गया तथा देवारण्य योजना के तहत 50 से अधिक औषधीय पौधों का वितरण किया गया शिविर में कुल लाभार्थी आयुर्वेद 231 एवं होम्योपैथी 285 रहे मेले के सफल आयोजन में डॉ. गोपाल दंडोतिया ,डां राम कुमार गुप्ता ,डां अभिषेक तोमर विशेष भूमिका में रहे एवं साथ ही कोलारस राई तथा डेहरवारा के कर्मचारी के साथ लुकवासा पीएससी से मनिंदर सिंह सुमन लैब टेक्नीशियन के द्वारा शुगर परीक्षण एवं ब्लड प्रेशर की जांच एवं नेत्र रोगों का परीक्षण विनोद शर्मा नेत्र सहायक कोलारस के द्वारा किया गया मंच संचालन दाऊ दयाल खेमरिया के द्वारा किया गया एवं हरगोविंद मिश्रा मलेरिया निरीक्षक के द्वारा मलेरिया के बारे में समझाइश दी गई एवं सभी का आभार प्रदर्शन डॉ गोपाल दंडोतिया के द्वारा किया गया।
Tags







