पॉलिथीन मुक्त शहर के लिए नगर पालिका शिवपुरी ने निकाली जनजागरुकता रैली
केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की मंशानुसार शिवपुरी शहर को प्रदेश में टॉप टेन में लाने के लिए कलेक्टर एवं प्रशासक अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार सीएमओ शैलेश अवस्थी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार शाम को स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा गांधी चौराहे से जन जागरूकता रैली निकाली और आमजन व दुकानदारों को जागरूक भी किया। सीएमओ शैलेश अवस्थी के नेतृत्व में रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी।
रैली में शामिल युवाओं ने शहर के मुख्य मार्गो से भ्रमण कर नगर के नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। रैली में शामिल लोगों के हाथों में पॉलीथिन के दुष्परिणाम के स्लोगन वाली तख्तियां थीं। इस दौरान सीएमओ शैलेश अवस्थी ने दुकानदारों को भी पॉलीथिन के प्रतिबंध को सार्थक बनाने की अपील करते हुए बताया कि प्लास्टिक एक ऐसा पदार्थ है, जो पर्यावरण के साथ मानव जीवन के लिए भी बहुत नुकसान दायक है। शासन ने पहले से पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। उसके उपरांत भी कुछ दुकानदार पॉलीथिन का उपयोग करते नजर आ रहे हैं। हम इस रैली के माध्यम से उन दुकानदारों को पर्यावरण में पॉलीथिन के दुष्प्रभाव दिखाकर सही राह पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। सीएमओ श्री अवस्थी ने बताया ज्यादा मात्रा में पॉलीथिन मिलने पर जुर्माना किया जाएगा। अभी सिर्फ समझाइश दे रहे हैं। शहर के कोर्ट रोड़, गांधी चौक, अस्पताल चौराहा, कोतवाली रोड़, कष्टमगेट, सदर बाजार होते हुए अधिकांश दुकानदारों को पॉलीथिन ना रखने की हिदायत दी साथ ही आवश्यक रूप से कपड़ों से बने थैलों को बढ़ावा देने को लेकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। जिसमें कई दुकानदार जो अपनी दुकानों पर कपड़े से बने थैलों का प्रयोग कर रहे थे उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनके इस कार्य की सराहना भी की गई। रैली में स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर गौरव सिंघल व अल्पेश जैन सहित नपा के अब्दुल अकबर कुर्रेशी, स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा, इंजी. सचिन चौहान, पंकज शर्मा सहित स्वच्छता कॉन्ट्रेक्टर के रूप में कार्य करने वाली संस्था के गिरिजाशंकर यादव व उनकी टीम मौजूद रही। इस दौरान अधिकांश लोग नपा की इस पहल को सराहते हुए नजर आए और उन्हेांने पॉलीथिन मुक्त शहर बनाए रखने में अपना योगदान देने की बात कही।










