कोलारस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएँ 10 वीं सीबीएसई में अब्बल रहे
0
8:13 pm
शिवपुरी। कोलारस के प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूल ने विगत दिवस घोषित हुए 10 वीं कक्षा के सीबीएसई परिणाम में शहर में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट रिजल्ट दिया है । इसमें विद्यालय की ज्योति जाट ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान बनाया इसके अलावा विद्यालय के लकी वैष्य 93 प्रतिशत,मुस्कान रघुवशीं 92प्रतिशत, दीपेश गोयल 91 प्रतिशत एवं कनन सिंघल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । यहां बता दें कि विद्यालय के शत प्रतिषत छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है जिसमें से 45 छात्र/छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण की है । इस मौके पर विद्यालय परिवार व सस्ंथा के संचालक अनिल ठाकुर तथा प्राचार्य कृष्णमोहन शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Tags