Breaking Ticker

तेंदुआ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से आठ लाख की स्मैक और कार जब्त

 
भेष बदलकर गुमराह कराने की साजिश पर पुलिस ने फेरा पानी
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में शिवपुरी जिले में नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके परिणामस्वरूप थाना तेंदुआ द्वारा कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को आठ लाख रुपए की स्मैक के साथ दबोचा गया। भेष बदलने के बाद भी आरोपी पुलिस को चकमा नहीं दे पाए और पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को दबोच लिया।
थाना प्रभारी तेंदुआ उनि अरविंद सिंह चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 33 सी 3781 से कोटा राजस्थान तरफ से शिवपुरी में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बेचने के लिए ला रहे हैैं जिनमें से एक व्यक्ति बाबा के भेष में हैं, सूचना पर से थाना प्रभारी तेंदुआ द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेंद्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए अनुसार कोटा नाका चेकपोस्ट पर पुलिस टीम के साथ चेकिंग शुरू की गई, चेकिंग के दौरान सफेद स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 33 सी 3781 आती हुई दिखी जिसे रोककर चेक किया गयातो उसमें दो व्यक्ति बैठे थे नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम चंद्रेश पुत्र सुरेंद्र जैन उम्र 42 साल निवासी महल कॉलोनी शिवपुरी एवं दिलीप दास पुत्र किशनदास त्यागी उम्र 48 साल निवासी मागली नदी, थाना देवपुरा जिला बूंदी (राजस्थान) हाल निवास न्यू ब्लॉक कॉलोनी शिवपुरी का होना बताया,दोनों आरोपियों के कब्जे से 80 ग्राम स्मैक कीमत 800000 रुपए की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेदुआ उनि. अरविंद सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह सेंगर, आरक्षक बलवंत,अतर सिंह, विक्रम बाजोरिया, शिववीर सिंह, फजरू रहमान,आशीष पाराशर, सनत कुमार, आर.चालक लोकेंद्र झाला की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------