शिवपुरी। इस साल से प्रदेश ही नहीं देश भर में सरकारी डॉक्टर्स की कमी काफी हद तक कम हो जाएगी। ऐसा इसलिए कि शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज शुरू होने का काम अंतिम चरण में है और तैयारियां भी युद्ध स्तर पर चल रही है। जिस गति से काम चल रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि शिवपुरी का मेडिकल कॉलेज बहुत ही जल्दी अस्तित्व में आ जाएगा। अभी हाल ही में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर शिवपुरी में आभार जताने आए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि जुलाई 2019 तक शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज का काम पूरा हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद यहां पर मप्र ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से छात्र-छात्राएं डॉक्टरी सीखने आएंगे।
मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि और गौरव है। इस मेडिकल कॉलेज से शिवपुरी जिले को प्रदेश और देश में नई पहचान मिलेगी। अभी तक दूसरे जिले और प्रदेशों में लोग शिवपुरी को सिर्फ पर्यटन नगरी के रूप में जानते थे। पर्यटन के अलावा शिवपुरी में कोई ऐसा बड़ा उद्योग और संस्थान नहीं था, जिससे लोग इस शहर को जान पाते। अब मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ इंजीनियरिंग कॉलेज के बन जाने से शिवपुरी को दोहरी उपलब्धि हासिल हुई है। खासबात यह है कि शिवपुरी का मेडिकल कॉलेज देश के दूसरे मेडिकल कॉलेज से हटकर है। शिवपुरी का मेडिकल कॉलेज एशिया के टॉपमोस्ट मेडिकल कालेज की तकनीकी और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। छात्र-छात्राओं को डॉक्टर्स की ट्रेनिंग देने वाले स्पेशलिस्ट भी विश्व स्तरीय दक्षता वाले होंगे। शहर से लगभग पांच किलोमीटर दूर मेडिकल कॉलेज का भवन भी अत्याधिक तकनीकि से बनाया गया है। यहां पर डॉक्टरी सीखने आने वाले छात्र-छात्राओं के रहने-ठहरने के प्रबंध भी बहुत उच्च स्तरीय किए गए हैं।
इस मेडिकल कॉलेज के शुरू होने का शहरवासियों को भी बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि यह उनके लिए बहुत बड़े गौरव की बात है। उल्लेखनीय है कि शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की घोषणा सांसद श्री सिंधिया के कहने पर पहली बार शिवपुरी आए कांग्रेस सरकार में मानव संसाधन मंत्री रहे गुलाम नवी आज़ाद द्वारा की गई थी। वर्ष 2014 में अपनी चुनावी सभा में सांसद श्री सिंधिया ने मंच से कहा था कि श्री आजाद बिना कहे ही ऐसी कोई घोषणा करें, जिसे शिवपुरी के लोग आजीवन याद रखें। पूर्व मानव संसाधन मंत्री ने श्री सिंधिया की बात का सम्मान रखते हुए मंच से देश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की घोषणा की और अब यह घोषणा संभवत: इसी साल मार्च तक साकार रूप लेने जा रही है।
इनका कहना है
- मेडीकल कॉलेज भवन का निर्माण मार्च 2019 तक पूर्ण हो जाएगा तथा एमसीआई से मान्यता प्राप्त होते ही अगस्त 2019 से एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों का अध्यापन कार्य प्रारंभ हो जाएगा। नवीन चिकित्सालय भवन का कॉलेज परिसर में ही निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है जिससे चिकित्सा कार्य भी इसी कैम्पस में प्रारंभ हो सके।
डॉ. जीएस गुप्ता
पीआरओ मेडीकल कॉलेज शिवपुरी







