शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के आईआईटी कॉलेज के पास रहने वाले भाजपा समर्थक सतीश पाल ने कक्काजू समर्थक अपने पड़ोसी गोपाल ठाकुर के कहने पर फर्जी वोट नहीं डाला तो पड़ोसी ने सतीश के पिता गोपाल पाल पर कट्टे से जानलेवा हमला कर दिया। गोली गोपाल के पेट में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार घनश्याम के पुत्र राजकुमार ने पुलिस को बताया कि कल 28 नवम्बर को शाम 4 बजे हमारे पड़ोस में गोपाल ठाकुर आया और मेरे भाई सतीश से बोला कि तुम मेरे साथ फर्जी वोट डालकर आओगे कक्काजू ने बोला है। तभी मेरे भाई सतीश ने कहा कि हम तो भाजपा के हैं इसलिए तुम्हारे साथ वोट डालने नहीं जाएंगे। इस पर गोपाल बोला कि वोट नहीं दोगे तो मैं तुम्हें गोली मार दूंगा और यह कहकर गोपाल चला गया। इसके बाद रात्रि 8 बजे फिर से घर आकर सतीश को गोली मारने की धमकी दी इस पर सतीश और गोपाल की कहासुनी हो गई। आज सुबह 7.30 बजे से 8 बजे के बीच गोपाल ठाकुर अपने साथी पवन यादव के साथ फिर से पीडि़त के घर पहुंचा और सतीश की पूछने लगा इस पर सतीश के पिता घनश्याम ने कहा कि तुम कल से परेशान कर रहे बात क्या है। इतने में ही गोपाल ने अपने कट्टे से घनश्याम पर फायर कर दिया। गोली घनश्याम के पेट के निचले हिस्से में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीडि़त के पुत्र की रिपोर्ट पर से गोपाल ठाकुर और पवन यादव के खिलाफ धारा 307, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।







