Breaking Ticker

कांग्रेस सरकार के बनने पर 1500 प्रति माह एवं 500 में मिलेंगे सिलेण्डर: महासचिव मीना


शिवपुरी। कांग्रेस द्वारा नारी सम्मान योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर दिया जाएगा। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए और 500 रुपए में सिलेण्डर दिए जाएंगे, उक्त बात जिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती मीना जाटव द्वारा महिलाओं को फार्म भरवाते समय कही। विगत दिवस श्रीमती मीना जाटव द्वारा करेरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सहदोरा में जाटव समाज की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार किया। कांग्रेस महासचिव श्रीमती मीना जाटव करैरा विधानसभा 23 ने समाज के बुद्धिजीवी साथियों और गणमान्य नागरिक से विचार-विमर्श कर कांग्रेस की बात रखी और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को पुन: स्थापित करने की बात कही। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनते ही गैस सिलेंडर 500 और महिलाओं को 1500 रु प्रति महीने देने का वचन दिया है और सरकार बनते ही वचन पत्र पर तुरंत ही अमल किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit